अजब गजब: कम पैसों में खाना खाने के लिए लड़की ने निकाली ऐसी तरकीब, मात्र 60 रुपये के सहारा गुजारा पूरा दिन, खोजा ये जबरदस्त आइडिया

कम पैसों में खाना खाने के लिए लड़की ने निकाली ऐसी तरकीब, मात्र 60 रुपये के सहारा गुजारा पूरा दिन, खोजा ये जबरदस्त आइडिया
  • कम पैसों में खाना खाने के लिए लड़की ने निकाली तरकीब
  • मात्र 60 रुपये के सहारा गुजारा पूरा दिन
  • जानकर हो जाएंगे हैरान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज के दौर में लोग पैसा बचाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण लोग रोजमर्रा की चीजों को खरदीने के लिए ज्यादा से ज्यादा बचत करते हैं। चाहे बात घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों की हो या किसी महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने की। लोग कम पैसे खर्च करके भविष्य के लिए ज्यादा पैसों की बचत करना चाहते हैं। हाल ही में पैसों की बचत से जुड़ा कुछ ऐसा ही दिलचस्प आइडिया निकाला गया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं आखिर क्या है वो यूनिक आइडिया।

दरअसल, इन दिनों पैसों की बचत से जुड़ी एक वीडियो टिकटॉक पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शिवानी खोसला नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे मात्र 60 रुपये में उन्होंने पूरा दिन गुजार है। शिवानी के अनुसार, उन्होंने 60 रूपये में ब्रिटेन के केएफसी में चिकन लिया। फिर क्रिस्पी क्रीम खरीदा और आखिर में कॉफी के साथ ड्रिंक भी ली। जिसके बाद कम पैसों में इतनी सारी चीजें खरीदने वाली इस ट्रिक ने सबको हैरत में डाल दिया है। वहीं दूसरी ओर, इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस अनोखी ट्रिक को आजमाने का आइडिया शिवानी को अपने दोस्त द्वारा की गई बात से मिला। जब एक दिन उनके दोस्त ने उनसे कहा कि ब्रिटेन में 1 पाउंड में गुजारा करने बेहद कठिन है। फिर अपने दोस्त की इस बात को पूरा करने के लिए शिवानी ने इसे चैलेंज के तौर पर आजमाया। क्योंकि वह देखना चाहती थी कि क्या सच में ऐसा किया जा सकता है।

चैलेंज को पूरा करने के लिए शिवानी ने एक तरकीब निकाली। जिसकी शुरूआत उन्होंने सबसे पहले ग्रीग्स से करी और एप भी डालनलोड किया। इस एप की मदद से शिवानी को एक गर्मागर्म काफी और सॉसेज रोल फ्री दिया गया। फिर कुछ समय बाद लंच करने के लिए वह लिडल पहुंची और एक स्टोर से 28 रूपये में बेक्ड बीन्स को खरीदा। बता दें कि, बेक्ड बीन्स राजमा या छोले की तरह ही होती है। उन्होंने इस चीज को वायरल वीडियो में भी दिखाया है, जिसमें शिवानी ने इसे सस्ता भी बताया था। उन्होंने 28 रूपये का एक केन भी खरीदा था। साथ ही, 32 रूपये का एक सैंडविच भी लिया। शिवानी का कहना है कि मात्र 60 रूपये में इतना सब कुछ ट्राई करने का अनुभव काफी मजेदार रहा क्योंकि ब्रिटेन में किसी साधारण रेस्टोरेंट में लंच करने का खर्चा 50 पाउंड से कम का नही होता है।

इधर से मिली फ्री कॉफी और कुकीज

शिवानी ने खाने में मिलने वाली फ्री चीजों के बारे में भी बताया। टिकटॉकर ने बताया कि इन सब चीजों को फ्री में पाने के लिए कई सारी ऐप्स डाउनलोड की। सबसे पहले वह फर्नीचर खरीदने के लिए बाजार गई। वहां जाकर उन्होंने फर्नीचर खरीदने का ड्रामा किया। इसके बाद तरह तरह के शोरूम में जाने के बाद उन्हें फ्री में कुकीज खाने को मिली। शिवानी का कहना था कि उन लोगों को ऐसा लग रहा था कि वे सच में फर्नीचर खरीदने वाली हूं। शायद इसलिए क्योंकि मैनें कई सारी फोटोज क्लिक की थीं। इन सबके चलते मेरा काफी सम्मान भी किया गया था। इतना ही नहीं शिवानी ने अपने बैग में भी कुछ कुकीज भी रख ली।

फ्री एप से मिले कई तोहफे

इन सबके बीच उन्हें भूख भी काफी लग रही थी। खाने की तलाश में शिवानी क्रिस्पी क्रीम शोरूम पहुंची थी। अपने वीडियो में शिवानी बताया, 'फ्री में ग्लेज्ड डोनट पाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होता है। मैनें भी ठीक ऐसा ही किया। जिसके बाद मुझे यह फ्री ऑफर मिला। अपने कार्ड पर पहले से मौजूद प्वाइंट्स का यूज करते हुए मैंने स्टारबक्स से कॉफी खरीदी। साथ ही, आइस्ड कद्दू मसाला लट्टे फ्री दिया गया। इन्हीं फ्री एप की मदद से मैनें केएफसी ऐप भी डाउनलोड करी। इस एप की मदद से मुझे फ्री में तीन हॉट विंग्स मुफ्त भी मिले। इसके अलावा, मुझे अपने डिस्कॉर्ड में से एक बर्गर गिफ्ट में दिया गया।' इन सब चीजों के बावजूद शिवानी के पास अब भी 40 रूपये बचे हुए थे। इस ट्रिक को जानने के बाद लोग भी काफी आश्चर्य में पड़ गए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, प्रैक्टिकल तौर पर 1 पाउंड खर्च और कई सारी चीजे फ्री। तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह बड़ी दिलचस्प बात है, ब्रिटेन में 1 पाउंड में इतना सब कैसे खरीदा जा सकता है।'

Created On :   9 May 2024 6:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story